Video: 4 साल बाद विदेश से लौटे पति ने बीवी से मोड़ा मुंह; सरे राह गले पड़ गई बीवी!
Aug 25, 2023, 11:03 AM IST
Husband-Wife Drama in Jahanabad: बिहार के जहानाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स चार साल बाद विदेश से अपने गांव लौटा तो उसकी अपनी बीवी से नोक झोंक शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि शख्स अपनी बीवी को अपनाने से इंकार करने लगा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शौहर को अपने साथ थाना लेकर जाने लगी. शौहर को जाता देख महिला बहुत गुस्से में आ गई और अपने शौहर को बाइक से खींचकर नीचे उतार दिया. देखें शौहर-बीवी का ये हाई वोल्टेज ड्रामा