Hussain is For All: हुसैन को फ़ौज ने रास्ते में घेर लिया
Aug 04, 2022, 09:41 AM IST
Hussain is For All: Hussain is surrounded by the army on the way aaz Muharram 2022: हुसैन इब्ने अली के दूसरे सफीर कैस बिन मुसहर का भी कत्ल कर दिया गया. लेकिन इन दोनों की सहादत से बेखबर हुसैन इब्ने अली कुफे की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन फिक्रमंद हैं क्योंकि कुफे की खबर मिल नहीं रही है. हुसैन यही सोचते जाते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं, कि कुफे की कोई खबर क्यों नहीं आ रही है. क्यों अब तक कोई खबर लेकर नहीं आया, कुछ तो पता चले, कुफे के हालात कभी पता नहीं चला मुस्लिम की भी कोई खबर नहीं मिल रही है. बच्चों और औरतों के साथ इब्ने अली बड़ी एहतियात के साथ सफर कर रहे थे. कुफा अब बहुत दूर नहीं रह गया था.