HussainisForAll: हुसैन इब्ने अली का इनकारे बैय्यत !
Aug 01, 2022, 08:17 AM IST
HussainisForAll: Hussein ibn Ali's refutation aaz सीरिया के तख्त पर बैठा यजीद अपनी हुकूमत के दायरे को लगातार बढ़ा रहा था... उस वक्त दुनिया की दो तिहाई हिस्सों पर उसकी हुकूमत थी. हुकूमत के साथ साथ मुहम्मदे मुस्तफा के दीन इस्लाम का खलीफा होने का भी दावा कर रहा था. इतनी बड़ी हुकूमत के बावजूद उसे मदीने के चार बड़े सहाबियों का खौफ हमेशा सताता रहता था.