HussainisForAll: मदीना रो रहा है, हुसैन जा रहे हैं
Aug 02, 2022, 14:04 PM IST
HussainisForAll: Medina is crying, Hussain is leaving aaz HussainisForAll: यजीद की बात से इंकार करके हुसैन वापस लौट आए, और मदीने में काफी अकेले पड़ गए. हर तरफ साजिशें, दुश्मनों के नापाक मंसूबे, हुसैन को कत्ल करने के तरह तरह के तरीके इजाद किए जाने लगे.अपने ही शहर में अकेले पड़ गए थे, मदीने में रहना मुश्किल हो गया. चारों तरफ से साजिशों के जाल बिछाए जा रहे थे. ऐसे में इमाम हुसैन ने मदीना छोड़ने का फैसला कर लिया