HussainisForAll: सफ़र में हुसैन के दिल पर पहली चोट लगी
Aug 03, 2022, 13:17 PM IST
HussainisForAll: The first blow to Hussain's heart in the journey aaz HussainisForAll: हुसैन इब्ने अली के भाई ने खत लिखा और अपने भाई को कूफा आने की सलाह दी, औऱ फिर हुसैन इब्ने अली मक्के से कूफा के सफर पर निकल पड़े. इधर कुफे में हुसैन के भाई इब्ने बिन अकील की हिमायत तेजी से बढ़ रही थी. कुफे के आसपास के गांव के लोग भी मुस्लिम से आकर मिल रहे थे. और अपनी भरपूर हिमायत का खूले दिल से इजहार कर रहे थे. उधर हुसैन इब्ने अली भी अपने घर वाले साथियों के साथ कुफे की तरफ बढ़ रहे थे...