Revanth Reddy Urs Celebration: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने मनाया उर्स, इस मुस्लिम नेता के साथ अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर!
Jan 13, 2024, 13:23 PM IST
Revanth Reddy Urs Celebration: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई. इस मौके पर पूर्व मंत्री शब्बीर अली, विधायक वेमुला वीरेशम, कव्वामपल्ली सत्यनारायण, अदलुरी लक्ष्मण और अन्य नेता भी मौजूद थे