हैदराबाद के आख़िरी निज़ाम मुकर्रम जाह बहादुर ने 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस!
Jan 18, 2023, 14:14 PM IST
Hyderabad Last Nizam dead: हैदराबाद के आख़िरी निज़ाम मुकर्रम जाह बहादुर (Mukarram Jah) ने 89 साल की उम्र में तर्की में ली आखिरी सांस, कल उन्हें उनके शहर हैदराबाद लाया गया जहां उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ मौजूद थी. निज़ाम मुकर्रम जाह बहादुर की आखिरी ख्वाहिश थी कि उन्हें हैदराबाद की खानदानी कब्रस्तिान में ही दफनाया जाए..देखें रिपोर्ट