हैदराबाद के लोगों में दिखी `जवान` के लिए दिवानगी, फिल्म देखने के बाद SRK की फोटो को नहलाया दूध से!
Sep 08, 2023, 12:35 PM IST
Jawan First day Collection: कल शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने पहले दिन ही पूरे भारत में 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को देखने सिनेमाघरों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. ऐसे में हैदराबाद के रामकृष्ण थिएटर से एक वीडियो सामने आई है, जहां जवान फिल्म देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस ने जवान फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाया. फिल्म के पोस्टर को इस तरह दूध से नहलाने का वीडियो देख लोग काफी हैरान हैं. देखें वीडियो