Hyderabad: कंपनी का सालगिरह बना CEO का आखिरी दिन, स्टेज पर इस तरह से एंट्री लेना पड़ा भारी!
Jan 21, 2024, 18:05 PM IST
Sanjay Shah Death: हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी विस्टेक्स एशिया के CEO संजय शाह की मौत हो गई. मौत की वजह बना एक पिंजरा, जिसपर सवार होकर वह स्टेज पर उतर रहे थे. दरअसल कंपनी की सालगिरह के मौके पर संजय शाह अपने CMD राजू दातला के साथ पिंजरे के जरिये स्टेज पर उतर रहे थे, तभी पिंजरे का केबल टूट गया और CEO संजय सिंह नीचे गिर गए. इस घटना में CEO संजय शाह की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं CMD राजू दातला बुरी तरह से घायल हो गए. घटना रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद की बताई जा रही है. देखें वीडियो