जान पर खेलकर तेंदुए को जिंदा पकड़ता हूं, लेकिन नहीं मिलता वेतन!
Oct 05, 2022, 20:06 PM IST
Jammu & Kashmir: कल दोपहर बाद मध्य कश्मीर के गांदरबल के मानसबल गांव में वन विभाग ने एक तेंदुए को जिंदा पकड़ लिया है. जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से मानसबल मोहल्ले और आसपास के अन्य इलाकों के रिहायशी इलाकों में घूम रहा था, जिससे स्थानीय लोगों, खासकर बच्चों और बाग मालिकों के लिए खतरा पैदा हो गया था, वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा है कि हम जान जोखिम में डालकर जीवन बचाने का बीड़ा उठा रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि हमें वेतन से वंचित किया जा रहा है.