Bihar: मुझे लगता है मेरे चेहरा अडानी से काफी मिलता है, इसलिए ED मेरे पीछे पड़ गई है- तेजस्वी यादव
Mar 13, 2023, 22:00 PM IST
Tejashwi Yadav Statement on Adani: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर लगातार ED की जांच जारी है.इसपर पत्रकारों को तेजस्वी यादव ने जवाब देते हु्ए कहा कि आप लोगों को लगता है कि मैं ही असली अडानी हूं. इसलिए मुझसे ज्यादा पूछताछ हो रही है. बीजेपी लगातार मुझसे सवाल कर रही है कि 600 करोड़ कहां है. पहले बीजेपी 8000 करोड़ का हिसाब दें वह अडानी को बचाने के लिए मुझपर इल्जाम लगा रही है.देखें वीडियो