काश मुझे भी कोई ऐसे Chemistry पढ़ाता, तो कभी ना भूलता अलकलाइन का Formula!
Viral Video: जब आपको बचपन में Chemistry पढ़ाया जाता था और कहा जाता होगा कि अलकली, अलकलाइन का Formula सुनाओ तो आपको तोते उड़ जाते होंगे लेकिन आज मैं आपको ऐसे टीचर से मिलवाने वाला हूं जो Chemistry के Formula को कूद-कूद कर सिखाते हैं, और एक बार उनका ये तरीका देख लिजिए तो फिर आप भी कहेंगे कि काश मुझे भी कोई ऐसे Chemistry पढ़ाता, तो कभी ना भूलता अलकलाइन का Formula!