बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना लेकर पहुंचा था हेलीकॉप्टर, क्रैश के बाद उन्हीं लोगों के सहारे बचा कैप्टन!
IAF Helicopter Crash: बिहार के औराई में खाना बांटने के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर क्रैश होकर बाढ़ के पानी में फंस गया. इलाके के लोगों की मदद से सेना के जवानों को बाहर निकाला गया है. IAF के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि नेपाल से पानी छोड़ने की वजह से बिहार के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों की तरफ भाग रहे हैं. देखें वीडियो