Bihar News: बच्ची के सवाल पर IAS का जवाब- आज पैड मांग रही हो, कल कंडोम मांगोगी!
Bihar IAS Officer Harjot Kaur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार की है, जहां एक बच्ची के सवाल पर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने किस तरह का जवाब दिया है. दरअसल एक बच्ची ने सवाल किया कि जब सरकार पोशाक राशि देती है... किताब के लिए पैसे देती है तो अच्छी गुणवत्ता वाले सैनिटरी पैड के लिए भी सरकार को कुछ करना चाहिए जिसके जवाब में IAS अधिकारी हरजोत कौर ने कहा कि आप हर चीज के लिए सरकार पर जिम्मेदार क्यों होना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'कल आप कहेंगे कि सरकार जींस भी दे सकती है. और उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नही और अंत में कहा कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो सरकार से आप कंडोम भी मांगोगे....इस तरह के बयान आने के बाद लोग हरजोत कौर की काफी फजीहत कर रहे हैं और लोग उन्हें लड़कियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगा रहे हैं... देखे पूरा वीडियो