IAS अफसर संजय पोपली के बेटे ने मारी खुद को गोली, मां ने दी अफसरों को धमकी
Jun 25, 2022, 18:57 PM IST
IAS officer Sanjay Popli's son shot himself, mother threatened the officers Chandigarh News: भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार IAS अफसर संजय पोपली के बेटे की मौत के बाद उसकी मां ने पत्रकारों के सामने सरकार को इस मौत का जिम्मेदार बताया है, उनके बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली उनके साथ एक और महिला है जो काफी गुस्से में है और अपनी बात सरकार को बता रही हैं और मीडिया से अपील कर रही है कि सच बताएं. उन्होंने कहा कि IAS अफसर संजय पोपली को गलत फंसाया गया है जो लोग असल में गुनाहगार है वह आज भी अपनी कुर्सी पर बैठे है लेकिन उनके साथ कोई कुछ नहीं कर रहा है, और जो बेगुनाह है उसे पकड़ रखा है.