UPSC का बड़ा एक्शन, अब जिंदगी में कभी IAS-IPS नहीं बन पाएंगी पूजा खेडकर!

मो0 अल्ताफ अली Wed, 31 Jul 2024-8:12 pm,

Who is Puja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने फर्जी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर सख्त एक्शन लेते हुए उनके गैरकानूनी तरीके से आईएएस बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया है. UPSC ने पूजा खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है, इसके साथ ही फ्यूचर में होने वाली किसी भी सरकारी नौकरी के परीक्षा में पूजा को बैठने पर रोक लगा दी गई है. UPSC ने पूजा खेडकर की तमाम पेपरों की जांच के बाद ये फैसला लिया है. UPSC ने इस बाबत पूजा खेडकर से कारण बताओ नोटिस भी मांगा था. पूजा खेडकर की जांच के लिए यूपीएससी ने पिछले 15 सालों के दस्तावेजों की जांच की है. इस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि खेडकर का इकलौता केस था जिसमें यह पता नहीं लग रहा है कि पूजा ने कितनी बार UPSC की परीक्षा दी है. इस जांच में ये भी सामने आया है कि पूजा ने हर बार परीक्षा देने के लिए सिर्फ अपना ही नहीं, अपने मां-बाप का भी नाम बदला था. इस मामले के बाद UPSC ने अपने एसओपी को और मजबूत करने की बात सामने रखी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link