Video: मीटिंग के दौरान अचानक भड़के IAS, किया गाली-गलौज, कहा बिहारियों को नहीं है तमीज!
Feb 02, 2023, 17:21 PM IST
IAS Viral Video: सोशल मीडिया पर बिहार के IAS के. के. पाठक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के ये IAS अधिकारी बिहारियों को गाली दे रहे है. ये वीडियो तब की है जब के. के. पाठक अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. इस दौरान वे अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने कहा "क्या आप लोगों ने चेन्नई की सड़कों पर सिग्नल लाल होने पर किसी भी शख्स को हॉर्न बजाते देखा है लेकिन पटना के बेली रोड पर लोग लाल बत्ती होने पर भी हॉर्न बजाते रहते हैं. मैं डिप्टी कलेक्टरों को देखता हूं अब." देखें वीडियो