ICC ने की अनाउंसमेंट, T-20 World Cup में विजेता को मिलेगी इतनी मोटी रकम!

इरम ख़ान Sun, 02 Oct 2022-4:48 pm,

T-20 World Cup 2022 का इनेक़ाद ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है.इसके शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार T-20 आलमी कप जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं.अपनी इस वीडियो में हम आपको बताएंगे ICC मैंस टी-20 वर्ल्ड कप में मिलने वाली इनामी रक़म के बारे में.ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप की इनामी रक़म अनाउंस कर दी गई है, टूर्मामेंट में जीतने के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी रुपये दिए जाएंगे. ICC ने एलान किया है कि इस बार वर्ल्ड चैंपियन को 13 करोड़ 5 लाख 35 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं,फाइनल में हारने वाली टीम को मिलेंगे 6.5 करोड़ रुपए. ICC के मुताबिक़ इस बार टूर्नामेंट में कुल 45.68 करोड़ रुपए की इनामी रक़म दी जाएगी, दरअसल ICC ने वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले साल UAE में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इतनी ही रक़म मिली थी, जबकि न्यूजीलैंड को 6.5 करोड़ रुपए मिले थे. डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के सबब इस बार रुपए के टर्म में ज्यादा रक़म मिलेगी. ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को मिलेंगे 13 करोड़ 05 लाख 35 हजार 440 रुपए, रनर्स अप को 6 करोड़ बावन लाख चौसट हजार 280 रुपए, वहीं सेमीफाइनलिस्ट को 3 करोड़ 26 लाख 20 हजार 220 रुपए सुपर 12 की एक जीत के लिए 32 लाख बासट हजार 22 रुपए तो सुपर 12 से बाहर होने पर सत्तावन लाख 8 हजार 13 रुपए मिलेंगे, इसके अलावा पहले राउंड की जीत पर 32 लाख बासट हजार 22 रुपय मिलेंगे. वाज़े हो कि टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा. ये मुक़ाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. 29 दिनों के इस टूर्नामेंट में 16 मामलिक की टीमें हिस्सा लेंगी मुक़ाबले का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. ICC Mens T-20 World Cup में चैंपियन टीम को मिलेंगे 13 करोड़ 05 लाख 35 हजार 440 रुपए, रनर्स अप को 6 करोड़ 52 लाख 64 हजार 280 रुपए वहीं सेमीफाइनलिस्ट को 3 करोड़ 26 लाख 20 हजार 220 रुपए सुपर 12 की एक जीत के लिए 32 लाख 62 हजार 22 रुपए तो सुपर 12 से बाहर होने पर 57 लाख 8 हजार 13 रुपए मिलेंगे, इसके अलावा पहले राउंड की जीत पर 32 लाख 62 हजार 22 रुपय मिलेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link