Video: ताजमहल में हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का फोटोशूट, देखने वालों की लगी भीड़!
Wed, 16 Aug 2023-7:06 pm,
ICC Cricket World Cup Trophy: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में आईसीसी ने माहौल बनाने की शुरुआत भी कर दी है. यही वजह है कि आज सुबह ताजमहल के साये में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी वीडियो शूट के लिए लाई गई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रॉफी को ताजमहल लाया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में ट्रॉफी का वीडियो शूट किया गया. वीडियो शूट के दौरान ट्रॉफी के पीछे ताजमहल नजर आ रहा था. जिस वक्त ये फोटो शूट चल रहा था, वहां मौजूद पर्यटक ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पागल हो रहे थे. लेकिन बाउंसर्स ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, भारत का पहला मैच आस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. देखें वीडियो