अगर दिया गया होता CPR तो बच सकती थीं KK की जान, जानें क्या होता है CPR?
Jun 05, 2022, 12:14 PM IST
31 मई को मशहूर गुलुकार के के की एक कॉन्सर्ट के दौरान अजानक से तबियत घराब होने के बाद इंतेकाल हो गया था अब जब केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कुछ ऐसा इंकेशाफ हुआ है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे....