अगर मेसी इस ऑफर को मान लेते हैं तो वह इतिहास के सबसे महंगे फुटबॉलर बन जाएंगे

मो0 अल्ताफ अली Jan 15, 2023, 17:52 PM IST

Most Expensive Footballer in History: जब से पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को सऊदी अरब के क्लब अल नासर (Al- Nasr) ने अपने क्लब में जोड़ा था, तब से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि सऊदी अरब का कोई और क्लब मेसी को भी खरीद सकता है, और ये बात कुछ हद तक सही भी साबित होती दिख रही है... क्योंकि अल नासर क्लब के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी क्लब अल हिलाल (Al- Hilal) ने मेसी (Messi) को अपने क्लब में शामिल होने का ऑफर किया है, और ये ऑफर 2440 करोड़ रुपए का है, अगर मेसी इस ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो वह इतिहास के सबसे महंगे फुटबॉलर बन जाएंगे. आपको बता दें कि रोनाल्डो को अल नासर ने 1760 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. मेसी के अल हिलाल में शामिल होने से रोनाल्डो और मेसी की बीच की टक्कर को सऊदी में देखा जा सकेगा, सऊदी अरब भी चाहती है कि उनके हिस्से में दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल हो ताकि वह भविष्य में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकें, और 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी का भी मौका सऊदी अरब को मिले तो ऐसे में सबकी नजरें मेसी पर है कि वह इस ऑफर को मानते हैं या फिर नहीं..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link