INDvsBAN: अगर रघु ना होता तो बंगलादेश से हार जाती टीम इंडिया!
Nov 03, 2022, 15:58 PM IST
INDvsBAN: कल भारत और बंगलादेश के बीच टी-20 विश्वकप का मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 5 रनों से इस मैच को जीत लिया विराट और केएल राहूल की बैटिंग और अर्शदीप की गेंदबाजी तो सभी ने देखी, लेकिन एक शख्स जो कैमरे की नजर में नहीं आया लेकिन अगर वह नहीं होता, तो शायद टीम मैच जीत नहीं पाती और ना जानें कितने खिलाड़ी फिल्डिंग करते वक्त चोटिल भी हो जातें, क्योंकि मैच के बीच में बारिश होने से मैदान गीली हो गई थी जिससे मैदान में फिसलन काफी बढ़ गई थी.उस वक्त उस शख्स ने अपनी जिम्मेदारी का बहुत ईमानदारी से निभाया. मैं बात कर रहा हूं रघु की... रघु वही शख्स है जो मैच के दौरान अपने हाथ में ब्रश लेकर खड़े थे सिर्फ इसलिए कि खिलाडियों के जूतों को साफ करता रहूं ताकि वह मैदान में फिसल कर गिरे नहीं और उन्हें चोट ना लगे.. इस बात की जानकारी जब आम लोगों को हुई तो सोशल मीडिया पर रघु ट्रेंड करना लगे और फिर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की....