लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है तो उसमें गलती माता-पिता की है- SP अशोक कुमार
Thu, 30 Jun 2022-9:27 pm,
If the girl runs away with her lover, then it is the parents' fault: SP Ashok Kumar 'अगर किसी की लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है तो उसमें गलती माता-पिता की है मेरा बस चले तो मैं उसके माता-पिता को भी जेल भेज दूं ऐसा कहना है उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के SP अशोक कुमार का, उन्होंने आगे कहा कि गलती बच्चे की नहीं होती उनके मां बाप की होती है जो उनपर नजर नहीं रख सकते. मैं तो कहता हूं कि बेहतर होगा कि बच्चे दो तीन ही करो ताकि उनकी परवरिश ठीक से हो सके. इस बयान को सुनने के बाद आप क्या कहना चाहते हैं कमेंट्स बाक्स में जरूर बताएं