EPFO Subscribers: अगर आप भी है पेंशन पाने वालों की लिस्ट में तो ये खबर दे सकती है आपको खुशी!
Feb 22, 2023, 14:06 PM IST
EPFO Subscribers: EPFO यानी Employees' Provident Fund Organisation के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, EPFO खाता धारक अब ज्यादा पेंशन के लिए EPS के तहत अप्लाई कर सकते हैं. साल 2014 से जिन कर्मचारियों ने ज्यादा पेंशन का विकल्प नहीं चुना था, वह अब ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके EPFO गाइडलाइन के जरिए आप 3 मार्च 2023 तक का वक्त दिया गया है.