Global Mindcare Conclave: मेंटल हेल्थ की बात करने से पहले हमें उसकी खामोशी को खत्म करना होगा- तारिक़ फ़रीदी
Oct 10, 2023, 20:14 PM IST
Global Mindcare Conclave 2023: Zee Media की डिप्रेशन से बाहर निकालने की पहल Global Mindcare Conclave में ज़ी सलाम के एडिटर तारिक़ फ़रीदी ने कहा कि सच ये है कि जब हम मेंटल हेल्थ की बात करते हैं, तो ये खामोशी, ये सॉयलेंस रहता है. और हमें इस खामोशी को तोड़ना है. हमें एक आवाज पैदा करनी है. और इस शोर की शुरुआत हमने आज से की है. और उसका नाम है Global Mindcare Conclave जो ज़ी मीडिया की एक पहल है.