Pan Card Update: अपना पैन कार्ड बचाना चाहते हैं तो इस तारीख से पहले करवा से ये काम, वरना?
Tue, 21 Mar 2023-12:28 pm,
Pan Card link last date : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीटर के माध्यम से तमाम लोगों को जागरूक किया है कि 31 मार्च से पहले आप अपने Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कर दें. वरना आप Pan Card से उठाने वाले लाभ से वंचित हो जाएंगे. देश के तमाम कर दाताओं के लिए Pan Card एक बेहद जरूरी दस्तावेज है,जिसको लेकर income Tax Department भी काफी सजग है. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो