Hurun Rich List 2022: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 जारी, पहले नंबर पर यह इंडस्ट्रलिस्ट

Sep 23, 2022, 16:18 PM IST

Hurun Rich List 2022: IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 (IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022) जारी हो गई है. इस लिस्ट में सबसे उपर है अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी. बता दें की 10.94 लाख करोड़ की वेल्थ के साथ वो पहले नंबर पर हैं. वही इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. उनकी वेल्थ की बात करें तो ये आकड़ा 7.94 लाख करोड़ का है. अगर इस लिस्ट का कमपैरिज़न पिछले साल जारी हुई लिस्ट से करें तो अडाणी ने हर दिन 1612 करोड़ की कमाई की वहीं अंबानी की इस दौरान हर दिन की कमाई 210 करोड़ रही. अडाणी की वेल्थ में 116% की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं अंबानी की वेल्थ में 11% का इजाफा देखा गया है. पिछली लिस्ट में अंबानी पहले नंबर और अडाणी दूसरे नंबर पर थे. अब बात करते हैं इस लिस्ट में शामिल कुछ और नामों के बारे में- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साइरस पूनावाला हैं. चौथे पर शिव नाडार और 5वें नंबर पर राधाकिशन दमानी का नाम है. इसके अलावा आपको बता दें की भारत के सबसे नए एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला के को-फाउंडर अलख पांडे, प्रतीक माहेश्वरी और क्विक कॉमर्स जेप्टो के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए हैं. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link