IIT Roorkee: कैंसर के लक्षण का पता लगाने में मदद करेगा ये डिवाइस?

अतीक़ा नूर Wed, 19 Oct 2022-3:50 pm,

Cancer Detector: हिंदुस्तान में दिन ब दिन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. हम अपने शहरों गांवों में अक्सर सुनते हैं कि कैंसर से उनकी मौत हो गई है. वहीं कैंसर का नाम सुनते ही लोग कहने लगते हैं कि अब बचना मुश्किल है, और हमारे आसपास कैंसर से मौतें भी काफी सुनने को मिलती हैं. इस बीमारी के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है. कैंसर के शुरूआती अलामत का पता न चलना, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब अलामत का पता फौरन चल जाएगा कैंसे. हम इसके बारे में पूरी वीडियो में बताएंगे. दरअसल IIT रुड़की के प्रोफेसरों की एक टीम ने कैंसर डिटेक्टर बनाया है. जो ब्रेस्ट, फेफड़े और मुंह के कैंसर का पता लगा सकता है. इस बीएलओ डिटेक्टर की मदद से कुछ मिनटों में ही कैंसर का टेस्ट हो जाएगा. आईआईटी के प्रोफेसर इंद्रनील लाहिड़ी, प्रोफेसर पार्थ रॉय, प्रोफेसर देबरुपा लाहिड़ी और उनके ग्रुप के कुछ और रिसर्चर्स के लोगों ने कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि यह एक आसान, पॉकेट-फ्रेंडली डिवाइस है. इसकी मदद से ब्रेस्ट, लंग्स और मुंह के कैंसर की पहचान आसानी से हो जाएगी. बस मरीजों को इस डिवाइस में फूंक मारनी होगी. जिससे ब्रेस्ट, फेफड़े और मुंह के कैंसर होने के अलामत का पता चल जाएगा. वहीं आपको बता दें कि कैंसर के ज्यादातर मामले एडवांस स्टेज में रिपोर्ट होते हैं. इसकी वजह ये है कि लोगों को कैंसर का देरी से पता चलता है. अब इस डिवाइस की मदद से कैंसर का पता जल्दी चल जाएगा. इससे मरीज के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद ज्यादा हैं. वहीं इसे बताया गया कि इसकी कीमत मुनासिब रखी जाएगी, जिससे मुल्क के लोगों को सहूलियत मिल सकें क्योंकि बाहर कैंसर का पता लगाने के लिए काफी महंगाई का सामना करना पड़ता है. इस डिटेक्टर से बड़ी आबादी की स्क्रीनिंग हो सकेगी और ये इन तीन तरह के कैंसर की आसानी से पहचान कर सकेगा. जो लोग इस डिवाइस की जांच में कैंसर पॉजिटिव मिलेंगे. वह वक्त पर अपना इलाज करा सकेंगें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link