Iltija Iqbal: AFSPA पर दिए अमित शाह के बयान पर क्यों भड़की महबूबा मुफ्ती की बेटी!
Mar 28, 2024, 12:30 PM IST
Iltija Iqbal on AFSPA: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) लागू है. इसे लेकर एक बार फिर देश भर में बातें शुरू हो गई है. इसकी वजह है अमित शाह का वह बयान, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से सेना वापस बुलाने और AFSPA को हटाने पर विचार करेगी. इस बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन हमें इस बात का यकीन दिलाएं कि जो अमित शाह ने कहा है वह उसे पूरा करेंगे. इल्तिजा ने कहा कि ऐसा ना हो कि चुनावी मौसम देखकर ये भी एक जुमलेबाजी निकले. देखें वीडियो