VIDEO: मस्जिद में खुतबा पढ़ रहे थे इमाम साहब, अचानक हुए बेसुध और हो गई मौत
Dec 29, 2022, 11:39 AM IST
Imam Death during Khutba: सोशल मीडिया पर एक मस्जिद का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक इमाम जुमा नमाज़ से पहले खुतबा पढ़ रहे होते हैं और अचानक बेसुध हो जाते हैं. जिसके बाद वहां कुछ और लोग आते हैं. कहा जा रहा है कि इमाम साहब की मौत हो गई है. आप देखिए VIDEO.