2023 बजट में महिलाओं के किया गया अहम घोसना, लॉन्च हुई स्पेशल स्किम
Feb 01, 2023, 20:21 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-2024 के बजट पर महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी के आजादी के अमृत मोहत्सव के अवसर पर सरकार महिलाओं के सम्मान में एक नई स्कीम ला रहा है, जिसे 'महिला सम्मान बचत पत्र' (Mahila Samman Saving Certificate) कहा जाएगा. देखें