मुस्लिम पर्समल लॉ बोर्ड की लखनऊ में आज अहम मीटिंग, सुबह 11 बजे होगी मीटिंग
Feb 05, 2023, 10:28 AM IST
कॉमन सिविल कोड को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्मनल लॉ बोर्ड की मीटिंग रखी गई हैं. सुबह 11 बजो लखनऊ के नदवा कॉलेज में मीटिंग रखी गई है. माना जा रही है कि इस मीटिंग का अहम एजेंडा कॉमन सिविल कोड ही रहेगा. देखें रिपोर्ट