बल्लीमारान से दो बार के विधायक इमरान हुसैन बने आतिशी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री!
Imran Hussain: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आज आतिशी ने शपथ ले ली. इसके साथ ही आतिशी दिल्ली की 9वीं और तीसरी महिला सीएम बन गई हैं. आतिशी को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई. इस दौरान पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, और मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. आतिशी के साथ-साथ कई विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. उसमें एक नाम इमरान हुसैन का भी है. इमरान हुसैन बल्लीमारान से दो बार के विधायक हैं. उनका जन्म भी दिल्ली में ही हुआ है.