पंजाब उपचुनाव में इमरान खान की जीत की उम्मीद, जल्द हो सकते हैं चुनाव

Jul 21, 2022, 12:21 PM IST

Imran Khan's victory expected in Punjab by-elections, elections may be held soon पाकिस्तान के पंजाब सूबे में हुए ज़िम्नी इंतख़ाबात में इमरान ख़ान की जीत ने मुल्क़ की बरसरे इक़तेदार पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ और वहां की फ़ौज के सामने दुश्वारियां पैदा कर दी है. असल में, पाकिस्तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब में इतवार को हुए ज़िम्नी इंतख़ाबात में साबिक़ वज़ीरे आज़म इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) को 20 में से 15 सीटें मिली हैं. पीटीआई की इस कामयाबी के बाद पंजाब के मौजूदा सीएम पीएमएल-एन के नेता हमज़ा शहबाज़ की कुर्सी का जाना अब तय है. कुल जमा ये कि इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई की एकतरफ़ा जीत से उन्हें एक तरीक़े से सियासी लाईफ़ लाईन मिल गई है. इससे पता चलता है कि वो अवाम को अपनी कहानी पर भरोसा दिलाकर उनका दिल जीतने में अहल हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link