Imran masood: BSP से निकाले गए इमरान मसूद ने क्यों किया मायावती का शुक्रिया?
Aug 30, 2023, 12:05 PM IST
Imran Masood News: बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया है. इमरान मसूद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों करने के आरोप लग रहे थे. पिछले साल ही इमरान मसूद ने सपा का साथ छोड़कर बसपा का दामन थामा था. पार्टी से निकालने के बाद इमरान मसूद ने पत्रकारों से बात की. उनका कहना है कि मुझे बहनजी ने बसपा ज्वाइन कराया था, और अब उनकी मर्जी से निकाला भी जा रहा हूं. इमरान मसूद ने आरोप लगाया है कि मुझे सहारनपुर से 5 करोड़ रुपये लाने का दवाब था. मैं कोई व्याापारी नहीं हूं जो इतने सारे पैसे लाकर दे दूं. इमरान मसूद ने मायावती को वार्निंग दी है कि अगर वह गठबंधन के साथ नहीं जाती हैं तो साल 2024 के चुनाव में बीएसपी को जीरो सीट मिलेगी.