Death Sentence: 20 सालों में मिली 2405 लोगों को फांसी की सजा, लेकिन फंदे पर लटके सिर्फ 8 गुनहगार; जानें क्यों?
Feb 01, 2024, 11:22 AM IST
Death Sentence in India: कल केरल की एक अदालत ने बीजेपी लीडर रंजीत श्रीनिवासन के कत्ल मामले में पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई है. रंजीत श्रीनिवासन भारतीय जनता पार्टी की अन्य पिछड़ा वर्ग शाखा के नेता थे, जिन्हें उनके परिवार वालों के सामने उनके ही घर पर मौत के घाट उतार दिया गया था, लेकिन क्या उन आरोपियों को सच में फांसी की सजा होगी, जिन्होंने भाजपा नेता की हत्या की थी या ऊपरी अदालत उनके फैसले को पलटकर उम्र कैद में बदल देगी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं, जानने के लिए देखें वीडियो