भागलपुर में `नीलम` के साथ `श्रद्धा` जैसी हैवानियत, कान, पैर और स्तन काट हुआ फरार!
Dec 06, 2022, 12:25 PM IST
Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर ज़िले में नीलम नाम की महिला के साथ जो हुआ उसको सुनने के बाद सभी हैरान और परेशान हैं कि कोई इतना हैवान कैसे हो सकता है? दरअसल भागलपुर के पीरपैंती का एक शख़्स जिसका नाम मोहम्मद शकील बताया जा रहा है उनसे नीलम के शरीर के कई टुकड़े कर दिए, और फिर फरार हो गया था , लेकिन फिलहाल वह पुलिस के कब्जें में हैं, पुलिस ने शकील के भाई को भी गिरफ्तार किया है. यह घटना शनिवार 3 दिसम्बर 2022 की है, पुलिस आगे की जांच कर रही है, वहीं पूरे देश में महिलाओं पर हो रहे इस तरह के अत्याचार से लोगों में गुस्सा भरा हुआ है और लोग सरकार से इस तरह लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.