राजौरी में सेना ने अपने ही कैंटिन में खाना बनाने वाले की ले ली जान!
Dec 16, 2022, 13:32 PM IST
Jammu & Kashmir News: सीमावर्ती ज़िला राजौरी में सेना के शिविर के पास दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो जाने से लोगों ने जम्मू पुंछ हाईवे जाम कर सेना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6.15 बजे वह एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास हुई गोलीबारी से दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई और एक बुरी तरह से घायल है जिसका इलाज राजौरी अस्पताल में चल रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि यह तीनों पिछले कई सालों से सेना के भीतर ही कैंटीन में काम करते थे आज भी सुबह वह अपने काम पर जा रहे थे कि कैंप के भीतर से गोलियां चलनी शुरू हो गई, जिस से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों स्थानीय नागरिक हैं. मरने वालों की पहचान शलिंदर कुमार (Shalender Kumar) और कमल किशोर (Kamal Kishor) के रूप में हुई है.