सुन्नी उलेमा की नजर में अग्निपथ मुस्लमानों के लिए बेहतरीन मौका
Jun 24, 2022, 20:28 PM IST
In the eyes of Sunni Ulema, Agneepath is a great opportunity for Muslims
अग्निपथ योजना की तारीफ करते हु्ए सुन्नी उलेमा कॉनसिल के राष्ट्रीय महासचीव सरीफ ने कहा कि मुस्लिम युवाओं में काफी बेरोजगारी है इसलिए सरकार के इस योजना को लाभ उठाना चाहिए और बढ़चढ कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के लिए मस्जिदों से ऐलान कराया जाएगा ताकि ज्यादा लोगों तक उनकी बात लोगों तक पहुंचे और अग्निपथ योजना में जाकर बच्चें को अनुशासन सिखने में काफी मद्द मिलेगा.