मां बनने की ख़ुशी में फ़ादर महेश भट्ट ने किया आलिया के बचपन का वीडियो पोस्ट
Nov 07, 2022, 14:42 PM IST
Alia Bhatt Baby: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट कल एक बेबी गर्ल की मां बनी हैं, जिससे कपूर ख़ानदान के साथ-साथ पूरा देश ख़ुश है, वहीं इस ख़ुशी के मौक़े पर आलिया भट्ट के फ़ादर महेश भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलिया भट्ट बेहद प्यारी सी और छोटी सी दिख रही हैं और अपने फ़ादर के पेट पर खेल रही हैं. वह छोटी सी बच्ची अब एक प्यारी सी बच्ची की मां बन गई है, जिसके बाद से यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. पूरा देश आलिया को मां बनने की मुबारकबाद दे रहा है.