Video: राज के प्यार में पागल सलमा बनी राधा, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी!
Nov 08, 2023, 21:14 PM IST
Salma Changed to Radha: यूपी के सीतापुर में मुस्लिम समुदाय की लड़की सलमा ने हिंदू लड़के से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. लड़की ने इस शादी के लिए अपना धर्म भी बदल लिया, अब सलमा राज की राधा बन गई है. इस शादी को हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कराया, लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ है, और लड़के पर जबरदस्ती लड़की को गुमराह करके शादी करवाने का आरोप लगा रहे हैं.