Video: नौकरी के नाम पर `भारतीय मुसलमान` के साथ सऊदी अरब में धोखा!

Sun, 13 Aug 2023-10:53 am,

Rajasthan News: राजस्थान के शेखावाटी के कामगारों को अच्छा काम और वेतन का झांसा देकर मुंबई की एक ट्रेवल्स एजेंसी ने 7 लोगों को सऊदी अरब भेजा लेकिन वहां जाकर उन लोगों के साथ गलत व्यवहार किया गया और 4 महीने से उनको वेतन भी नहीं दिया गया है. सऊदी अरब में फंसे कामगारों ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर वतन वापसी की गुहार लगाई हैं. सऊदी अरब में फंसे कामगार नवलगढ़ निवासी जावेद अली (Javed Ali) और उसके साथियों ने बताया कि वे लोग सऊदी अरब के जुबेल में है. मुंबई की आबू ट्रेवल्स कंपनी के माध्यम से इसी साल जनवरी में सऊदी अरब गए थे. कंपनी ने फतेहपुर और झुंझुनूं में इंटरव्यू करवाए थे. सऊदी अरब की जीसीसी कंपनी में मैशन के काम के लिए भेजा गया था, लेकिन सऊदी अरब में आते ही उन्हें पाकिस्तानी कंपनी को लेबर के रूप में भेज दिया इस कंपनी में शुरू के 2 महीने में कुछ पगार दी. लेकिन अब 4 महीने से मजदूरी नहीं दे रहे हैं. सऊदी अरब के जुबेल में फंसे शेखावाटी के कामगारों ने बताया कि कर्ज पर रुपए लेकर अच्छी तनख्वाह के लिए यहां आए थे. मगर यहां पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. घर भेजने पर एक लाख रुपये मंगवाने की बात की जा रही है. झुंझुनूं निवासी आसिफ (Asif) ने बताया कि कंपनी ने यहां लाकर छोड़ दिया अब हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट है. हमें कई तरह से परेशान किया जा रहा है वापस भेजने के नाम पर रुपए मांगे जा रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link