Salman Khan: इन फिल्मों में `सलमान खान` ने `प्रेम` का किरदार निभाकर जीता सभी का दिल!
Salman Khan Birthday Special: बॉलीवुड में दबंग ख़ान के नाम से मशहूर सलमान ख़ान का जलवा आज भी बरक़रार है. अपने फिल्मी करियर में वह अब तक बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में अदाकारी के जौहर दिखा चुके हैं. सलमान ख़ान ने फिल्मों में कई तरह के किरदार अदा किए और हर रोल में फैंस ने उन्हें ख़ूब पसंद किया. अगर आप भाईजान के फैन हैं तो आपको यह बात बताने की ज़रूरत नहीं कि उन्होंने कई फिल्मों में 'प्रेम' का किरदार अदा किया और लोगों के दिल में एक ख़ास जगह बनाने में कामयाब रहे और यह सिलसिला आज भी क़ायम है. तो आइये जानते हैं उनकी ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में जिसमें सलमान ख़ान के किरदार का नाम प्रेम था. देखें वीडियो...