Uttar Pradesh: यूपी के इस जगह पर निकलती है बिन दूल्हे की बारात, हजारों की संख्या में लगती है लोगों की भीड़!
Uttar Pradesh: आप सभी ने बारातें तो बहुत सारी देखी होंगी. लेकिन शायद ही आपने अभी तक कभी भी बिना दूल्हे और बिना दुल्हन की बारात नहीं देखी होगी, लेकिन बहराइच जिले में जेठ मेले में आप ये नज़ारा अपनी खुली आँखों से देख सकते हैं, जहाँ पर एक दो नहीं बल्कि हजारों की तादात में दूर-दूर से लोग पूरे साजो सामान के साथ झूमते, नाचते, गाते,बाकायदा आतिशबाजी करते हुए गाज़ी की दरगाह पर ज़ियारत करने आते हैं.