दहेज की लालच में पागल हुआ दूल्हा, शादी के एक घंटे के अंदर ही दूल्हन को तीन तलाक बोलकर हो गया फरार!
Uttar Pradesh/सैय्यद शकील: आगरा में एक परिवार की बेटी हाथों में मेंहदी लगाए निकाह की रस्म अदा करने के बाद ससुराल जाने के सपने देख रही थी, पर दहेज के भूखे भेड़ियों ने पूरे परिवार को लूटने की नियत से ऐन वक्त पर प्रताड़ित करते हुए दहेज में कार, गहने और दो लाख नकदी की मांग रख दी. लड़की पक्ष हाथ जोड़कर उनकी शर्तें मानकर कुछ दिनों बाद सब देने को तैयार भी हो गए पर लालची ससुरालियों को भरोसा न हुआ. दूल्हे ने सबके सामने दुल्हन को तीन बार तलाक बोला और वहां से बारात लेकर लौट गया. इसके बाद लड़की वाले ने इसकी शिकायत नजदीकी थाना में की, पुलिस मामले की जांच कर रही है, और दूल्हे की तलाश में लगातार काम कर रही है.