Ind Vs Pak: हार्दिक पांड्यां की परफॉर्मेंस के दिवाने हुए पाकिस्तान के यह दिग्गज गेंदबाज, कह दी बड़ी बात

मो0 अल्ताफ अली Thu, 01 Sep 2022-10:51 am,

Asia Cup 2022: दुबई की सरजमी पर एशिया कप 2022 खेला जा रहा है 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्यां (Hardik Pandya) की जिन्होंने इतवार को हुए इंडिया-पाकिस्तान मैच में एंटरनेशनल क्रिकेट को चौका दिया है. 4 साल बाद मैदान पर लौटे हार्दिक ने वो कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं पाकिस्तान से हुई भिडंत में मैन ऑफ दा मैच ऑलराउंडर हार्दिक ने लास्ट ओवर में जीत का छक्का लगा कर 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन की पारी खेली. सांस रोक देने वाले इस मैच में हार्दिक की परर्फोर्मेंस को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने हार्दिक पांड्यां (Hardik Pandya) को वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा ऑलराउंडर क़रार दिया है वसीम अकरम ने अपने बयान में कहा की वो आंद्रे रसेल (Andre Russell) और बाकी सभी से बेहतर है. वह बल्लेबाजी कर सकता है, गेंदबाजी कर सकता है और मैदान पर अपनी फील्डिंग से कमाल कर सकता है.गौरतलब है की पहले टॉस जीत कर पहले गेंजबाजी करने वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान से 10 महीने पहले हुए टी 20 मैच में मिली हार का बदला ले लिया है. हार्दिक पांड्या ने धुंआधार पारी के दौरान 3 विकेट चटकाए थे और पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत हासिल की जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है. हार्दिक ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link