Ind vs Pak T20 Live: अपने पिता का ख़्वाब पूरा करने मैदान में उतरेंगे अर्शदीप सिंह!

Aug 28, 2022, 21:38 PM IST

Ind Vs Pak Cricket Match 2022: भारत पाकिस्तान के महामुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी रहती है. इससे जुड़े दिलचस्प किससे और अपडेट्स भी ज़ी सलाम डीजिटल मुसलसल आप तक पहुंचा रहा है. इस वीडियो में हम बात करेंगे ऐसे प्लेयर के बारे में जो मुकाबले से पहले से ही काफी चर्चाओं में हैं. खिलाड़ी का नाम है अर्शदीप सिंह.ये मैच अर्शदीप सिंह के लिए बेहद अहम हैं न सिर्फ इस लिए क्योंकि उन्हे इंटरनेश्नल ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ उतरने का मौका मिल रहा है पर इसलिए भी क्योंकि ये उनके वालिद का अधूरा ख्याब भी है. अर्शदीप के वालिद तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे लेकिन ज़िम्मेदारी के चलते वो ये नहीं कर सके, लेकिन अब वो अपने बेटे को मैदान में देखकर बेहद फख्र महसूस करते हैं. आपको बता दें की भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में पंजाब के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है.अर्शदीप में भी फ्यूचर स्टार देखा जा रहा है. उन्हें लेफ्ट हैंडर बुमराह भी कहा जाता है. इस मौके पर उनके घर वाले भी अपनी खुशी का इज़हार करते थक नहीं रहे हैं. एक खुसुसी इंटरव्यू में उनके वालिदैन आखों में खुशी के आसूं लिए टीम की कामयाबी के लिए दुआ करते नज़र आए. इस इंटरव्यू में जब उनकी मां से पूछा गया की पाकिस्तान के किस बल्लेबाज का विकेट लेते हुए अर्शदीप को देखना चाहते हैं? तो इस पर वो अपनी हंसी नहीं रोक पाई. उन्होंने कहा की वो चाहती हैं की उनका बेटा बाबर आज़म का विकेट लें. यह एक तरह से उनके लिए इनाम की तरह होगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link