`भारत माता की जय` के नारों से गूंजा मदरसा, मुस्लिम बच्चों ने गाया देशभक्ति गीत!
Aug 15, 2023, 20:09 PM IST
Independence Day In Madarsa: स्वतंत्रता दिवस आज पूरे भारत में खुशी के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में बुराड़ी की नत्थूपुरा उत्तराखंड कॉलोनी में महादुल कुरआन मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर इलाके में पैदल यात्रा निकाली, वहीं मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय गान के बाद स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस बीच महादुल कुरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने देशभक्ति गीत, नजम सुना कर सभी का मन मोह लिया, वही मदरसे में मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जिला व अध्यक्ष नरेंद्र सोनी निगम पार्षद मुनेश शर्मा भी रही मौजूद रहे. महादुल कुरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे पर स्वतंत्रता दिवस की खुशी और दिल में देश के प्रति प्रेम को देखकर आप प्रवक्ता नरेंद्र सोनी ने कहा कि जल्द दिल्ली सरकार की तरफ से मदरसे में संस्कृत भाषा का ज्ञान बच्चों तक पहुंचाने के लिए संस्कृत टीचर्स का भी किया जाएगा प्रबंध.