Anju News: जयपुर बोलकर लाहौर पहुंची भारत की अंजू, फेसबुक से हुए प्यार ने पति और बच्चों को छोड़ने पर किया मजबूर
Jul 24, 2023, 17:28 PM IST
Anju News: भारत की रहने वाली अंजू फेसबुक के जरीए प्यार के लिए लाहौर पहुंच गई है. अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियार की रहने वाली बताई जा रही है. अंजू शादीशुदा है और दो बच्चों की मां भी हैं. जानकारी के मुताबिक अंजू पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में है और नसरुल्लाह नाम के शख्स से शादी करने वाली हैं. देखें वीडियो