Video: पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश नाकाम, हथियार के साथ सेना ने दो पाकिस्तानी को किया गिरफ्तार!
May 31, 2023, 14:28 PM IST
Jammu & Kashmir News: सीमावर्ती पुंछ जिले में सेना और पुलिस ने पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गुलपुर सेक्टर में सेना ने सीमा पर हलचल देखी और सेना की तरफ से लगातार उन पर नज़र बनाई रखी जब यह लोग सीमा पर लगी तार के पास पहुंचे और तो सेना ने रुकने के लिए कहा तो यह लोग भागने लगे और इसी दौरान इन में से एक ने सेना पर फायरिंग की जिस में सेना की तरफ से जवाबी कारवाई की गई, जिस में एक घायल हो गया और दो को जिन्दा पकड़ लिया गया और एक वापस पाकिस्तानी सीमा भागने में कामयाब हो गया और रात से लेकर अभी तक सीमा पर सेना और पुलिस की तरफ से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है वहीं इन लोगों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं. इनके पास एक AK47, एक मैग्जीन, एके47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट और 15 KG आईईडी मिला है. सेना ने सीमा पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया है.